देश का विकास करना है तो सबसे ज्यादा जरुरी है जनता को जगाना l ऐसा कहेना है मलाड पूर्व वार्ड क्रमांक ३३ के नगरसेवक डॉ.रामनारायण आत्माराम बोराट का l पिछले दिनों राईटमिरर को दिए साक्षात्कार मै श्री बोराट ने कहा की राजनेता-राजनेता होता है चाहे वो छोटा हो बड़ा उसके अंदर राज करने की प्रवृति होती है बहुत कम नेता ऐसे है जो जनहित के प्रति समर्पित है l आम जनता को चाहिए की वो अपने चुने हुए नेता से अपने समाज के विकास के योजनाओ के बारे मै पूछे तभी वह अपने समाज का विकास कर पाएगा l आज काफी हद तक लोग साक्षर हो चुके है किंतु डर इस बात है की लोगो की सोच सिमित हो गयी है l वह केवल अपना विकास चाहता है न की पुरे समाज का ऐसे मै हम और आप किसी राजनेता से क्या उमीद कर सकते है l लोगो को चाहिए की वह अपनी समस्या नगरसेवक के सामने रखे और हमारा फर्ज बनता है की हम उसका हल निकाले l
अपने नगर के विकास के संदर्भ में सोचने वाले वार्ड ३३ के नगरसेवक मूलरूप से गुजरात के बोजपुर से रहेने वाले है l श्री बोराट पेशे से डॉ है और अपने निजी क्लिनिक के माध्यम से दोनों काम बखूबी करते है l श्री बोराट का कहना है की डॉक्टर काम ही लोगो की सेवा करना है और मै दोनों पदों का इस्तेमाल कर लोगो की सेवा करता रहेता हूँ l श्री बोराट १९६२ में बोजापुर से मुंबई आए और यहाँ आर.एस.एस के साथ काम किया l १९८५ में भाजपा पक्ष से श्री बोराट नगरसेवक का चुनाव लडे जिसमे उन्हें पराजय का मुहँ देखना पड़ा किंतु मायूस न होते हुए श्री बोराट अगला नगरसेवक चुनाव १९९७ में लडे और उसमे उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को कराडा शिकस्त दिया और जीत हासील की उसके बाद अबतक वो नगरसेवक बनते आ रहे है l श्री बोराट अटल बिहारी बाजपेयी और नरेन्द्र मोदी को अपना आदर्श मानते है l
श्री बोराट के अनुसार पिछले पंद्रह वर्षो मै मलाड को काफी समस्याओ से निजात मिली है l यहाँ के लोगो को सबसे बड़ी समस्या थी पानी की जो आज काफी हद तक सुलज गयी है l आज मलाड में ट्राफिक की समस्या हे जिसके लिए हम मुमकिन योजना तलाश कर रहे हे और यह भी सुलज जाएगी l हमने अपने मलाड के लोगो के लिए गार्डेन का काम भी करवाया हे मलाड सब-वे का काम किया हे और इसके बाद भी में योग्य काम करना चाहता हु l
आगे के राजनीती भविष्य के संदर्भ में श्री बोराट नगरसेवक से आगे badhkar MLA का चुनाव लड़ना चाहते है और उन्हें पूरा यकीन है की वो अपने जनता के भरोसे पर खरे उतरेंगे l
अपने नगर के विकास के संदर्भ में सोचने वाले वार्ड ३३ के नगरसेवक मूलरूप से गुजरात के बोजपुर से रहेने वाले है l श्री बोराट पेशे से डॉ है और अपने निजी क्लिनिक के माध्यम से दोनों काम बखूबी करते है l श्री बोराट का कहना है की डॉक्टर काम ही लोगो की सेवा करना है और मै दोनों पदों का इस्तेमाल कर लोगो की सेवा करता रहेता हूँ l श्री बोराट १९६२ में बोजापुर से मुंबई आए और यहाँ आर.एस.एस के साथ काम किया l १९८५ में भाजपा पक्ष से श्री बोराट नगरसेवक का चुनाव लडे जिसमे उन्हें पराजय का मुहँ देखना पड़ा किंतु मायूस न होते हुए श्री बोराट अगला नगरसेवक चुनाव १९९७ में लडे और उसमे उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को कराडा शिकस्त दिया और जीत हासील की उसके बाद अबतक वो नगरसेवक बनते आ रहे है l श्री बोराट अटल बिहारी बाजपेयी और नरेन्द्र मोदी को अपना आदर्श मानते है l
श्री बोराट के अनुसार पिछले पंद्रह वर्षो मै मलाड को काफी समस्याओ से निजात मिली है l यहाँ के लोगो को सबसे बड़ी समस्या थी पानी की जो आज काफी हद तक सुलज गयी है l आज मलाड में ट्राफिक की समस्या हे जिसके लिए हम मुमकिन योजना तलाश कर रहे हे और यह भी सुलज जाएगी l हमने अपने मलाड के लोगो के लिए गार्डेन का काम भी करवाया हे मलाड सब-वे का काम किया हे और इसके बाद भी में योग्य काम करना चाहता हु l
आगे के राजनीती भविष्य के संदर्भ में श्री बोराट नगरसेवक से आगे badhkar MLA का चुनाव लड़ना चाहते है और उन्हें पूरा यकीन है की वो अपने जनता के भरोसे पर खरे उतरेंगे l
No comments:
Post a Comment