Saturday, May 8, 2010

अश्मिता से अधिक अस्तित्व टिकाना जरुरी है l


महारष्ट्र की ओछी राजनीती से परेशान मुलुंड ( पश्चिम ),कालोनी के नगरसेवक विश्वनाथ शंकर मस्के पिछले दिनों महारष्ट्र दिवस के अवसर पर राईट मिरर कोदिये एक साक्षात्कार में कहा की आज जो महारष्ट्र की राजनेताओ और अन्य पक्ष के नेताओ की सोच है वो काफी छोटी है चुकी है आज कोई भी पक्ष किसी भी दिशाहीन मुद्दे को लेकर कड़ी हो जाती है और अपने आप को महारष्ट्र का मसीहा साबित करने पर तुल जाती है और बुरा तो तब लगता है जब जानता भी बिना सोचे समझे ऐसे दिशाहीन नेताओ की बात सुनती है l उन दिशाहीन पक्ष के नेताओ को ये बताना चाहूँगा की वो मराठी अश्मिता की तो बात नहीं करे तो बहेतर है , खुद के बच्चे इंग्लिश स्कूल में पढ़े और बाकि को मराठी सिखाने की बात करते है l आपने पक्ष में गेर मराठी भरे है और गरीब लोगो को भगाने की बात करते है l आल उन्हें ये समझना होगा की मराठी अशमिता को बचाने के बजाये उनका अस्तित्व कायम रखे l अस्तित्व बरक़रार रहा तो अश्मिता की रक्षा करने वाले बहुत हो जायेंगे l जरुरी है अस्तित्व बचाना l
भाजपा पक्ष से दूसरी बार नगरसेवक बने विश्वनाथ मस्के आपने वार्ड और आपनी जनता के लिए काफी सारा कार्य करते जा रहे है उनका मानना है की जनता का विकास ही मेरे वार्ड का विकास होगा l विश्वनाथ मस्के महारष्ट्र के उश्मानावाद मराठावाडा के रहनेवाले है , एस.एस.सी पास मस्के बहोत छोटे पुष्ट्भूमि से आये है और उन्होंने आज भी आपने अतीत को नहीं भुलाया है l मस्के कहते है की उन दिनों शिक्षा को ज्यादा महत्व नहीं था और अधिक शिक्षा ग्रहण करवाना मेरे माता - पिता की बात नहीं थी l मै अपने जीवन काफी संघर्ष कर चूका हु और आजभी ये संघर्ष मेरे जीवन में जारी है बिना संघर्ष के किसी को सफलता नहीं मिलती है , आज भी अपने जीवन में आनेवाले संघर्ष का स्वागत करता हूँ और उससे लिपटने का प्रयास भी करता हूँ l
मस्के से उनकी राजनैतिक पुष्ट्भूमि के बारे में पूछने पर मस्के कहते है जी नहीं राजनिती में मेरा कोई नहीं था और मेने या मेरे परिवार में कभी ये सोचा न था l मैंने अपने जीवन में मजदूरी भी की है इसलिए मुझे छोटे और गरीब वर्ग के लोगो का सन्मान करना आता है यही कारन है के मै पिछले २ बारसे इस वार्ड से नगरसेवक चुना जा रहा हु , और आपको बता दू की मै अपने काम से जाना जाता हु l मै जनता की हित में काम करना पसंद करता हु इसलिए जनता मुझे काफी पसंद करती है l
काम की जानकारी देते हुए नगरसेवक मस्के कहेते हे काफी सरे काम ऐसे हे जिसे करने में काफी सारी समस्याए आती है पर मुझे पुई उमीद है की १ बार काम पूरा हो जाने पर जनता की काफी सारी समस्याए हल हो सकती है जैसे की अभी हमें सड़क चौड़ा करवाने में काफी समस्याए आ रही है , पर ये काम भी हम पूरा कर लेंगे l मस्के बताते है मै अपनी जनता के लिए १ आधुनिक गार्डेन का निर्माण करने जा रहा हु काफी सारी सुविधाओ से लैश होगा इश्मे कम से कम १२ करोर का बजट तैय हुआ है इश्क काम जरी है जल्द से जल्द होने की उमीद है l
जनता से प्रेम करने वाले भाजपा पक्ष के नगरसेवक मस्के से हमने आज की सबसे बड़ी समस्या महेंगायी के बारे मै पूछा तो मस्के कहेते है की आज की जो महेंगायी हे वो पूरी तरह से नकली महेंगायी है ये सर्कार और पूंजी-पतियों की कारस्तानी है l मेरे अनुसार महेंगायी के लिए वर्तमान सरकार पारी तरह से जिमेदार है l मै कुछ ही दिनों में महापालिका मै इसपर १ चर्चा और सुझाव रखने वाला हु l महेगायी से लिपट ने के लिए सरकार को चाहिए की गावो की तरह सहेरो में भी १ साप्ताहिक बाज़ार का आयोजन किया जाये जिसमे किसान खुद आपनो वास्तु को बेचे और उसका दर स्वयं तय करे इससे किसानो को भी अधिक फायदा होगा और महेंगायी की मार खा रही जनता को भी इससे निजत मिलेगी l
मस्के आज की नेताओ का निंदा करते हुए कहेते है की आज नेताओ मै समाज सेवा की भावनाऔ आभाव है l एक दबाव मात्र है जिससे कुछ काम जनहित मै हो जाता है वर्ना घोटाला करने के अलावा नेता की सोच और कही काम नहीं करती है l पहेले के नेताओ में समाजसेवा का जज्वा था वो लक्ष्य मानते थे l आज का लक्ष मतलब लक्ष्मी कमाना या हासिल करना हो गया है l मस्के आपने आदर्श अटलबिहारी बाजपेई और नितिन गडकरी को मानते है l
मस्के का मानना है की आज जनता को जाग्रुक होने की आवश्यक्ता है अपने अधिकार और कर्त्तव्य दोनों जानना जरुरी है l मतदान करना अगर जनता का अधिकार है तो चुने हुए नेता से किये गए काम की जानकारी लेना उनका कर्तव्य है और उन्हें अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए l
जनता जाग्रुक होगी तभी देश का विकाश होगा l

No comments:

Post a Comment